समय पर वेतन मिल जाता तो ये हादसा नही होता क्लिक करें और जाने।
धनबाद : धनबाद में एक शिक्षक सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ गया।मामला धनबाद के गोन्दुदिह का है।जंहा एक पारा शिक्षक की मौत पैसे के अभाव में हो गयी। मृतक शिक्षक नरेश कुमार निषाद जोंडिश की बीमारी से पीड़ित थे और बीते तीन महीने से वेतन नही मिलने के कारण उनकी हालत बहुत खराब थी। नरेश धारियाजोबा बस्ती उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 11 वर्ष से पढ़ा रहे थे। नरेश अपने घर मे इकलौते थे और भुली ए ब्लॉक गजब चौक स्थित आवास में रहते थे। नरेश के सहारे ही पूरे परिवार का गुजर बसर चलता था। मृतक की बहन की माने तो तीन महीने से वेतन नही मिलने से बीमारी के ख़राब उनकी हालत खराब थी और वो अपना इलाज नही करा पा रहे थे। उन्होंने इनकी मौत का जिम्मेवार सरकार को ठहराया ओर कहा कि अगर उन्हें समय से वेतन मिल जाता तो उनकी मौत नही होती।
धनबाद का नंबर 1 पोर्टल नेशनल टुडे लाइव।
633 total views, 1 views today