समय से देरी पहुँचने पर 10 वीं के छात्र को परीक्षा केंद्र में जाने से रोक अभिवावकों ने किया हंगामा क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav
धनबाद:केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को निर्धारित समय से देरी पहुँचने पर 10 वीं के छात्र को परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया गया। जिसके बाद वंहा उपस्थित अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया।
हंगामे की खबर सुन विद्यालय प्रबंधन ने बच्चे को परीक्षा केंद्र में बुलाया उसके बाद स्थानीय थाने को सुचना दी। डीएवी सिजुआ में पढ़ने वाला मो. जावेद का परीक्षा केंद्र धनबाद के विनोद नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में पड़ा। प्रवेश पत्र में केंद्रीय विद्यालय का पूरा पता नहीं होने के कारण वह इधर उधर भटकता है। जिसके सही केंद्र पर पहुंचने पर उसे वंहा तैनात गार्ड द्वारा यह कहते हुए रोक दिया गया की आप विलम्ब हो अंदर प्रवेश नहीं कर सकते। जिसके बाद वंहा उपस्थित अभिभावकों का पारा सातवे आसमान चढ़ गया उन्होंने हो हल्ला करना शुरू किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इसकी सुचना तत्काल स्थानीय थाने को दी गयी। वंही परीक्षार्थी ने बताया की सुबह से उसकी पेट में काफी थी ,घर से निकलने के बाद वो दूसरी परीक्षा केंद्र पहुँच गया। क्यूंकि प्रवेश पत्र में सही अंकित नहीं होने के कारण उसे केंद्र खोजने दिक्क़ते हुई। वंही विद्यालय प्रबंधन ने इस बात को नकारते हुए कहा की प्रवेश पत्र में दिया गया पता सही है। बच्चो को पूर्व में भी कहा गया है की परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्र में पहुंचे।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 NEWS पोर्टल।
735 total views, 2 views today