समाजसेवी मुख्तार खान की इंट्री से महागठबंधन और BJP को लगा झटका जनता के लिए रात दिन सेवा करते आये है, इसी का डर दोनों पार्टियों को सता रही है क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
खबर राजनीति जगत से
धनबाद विधानसभा में समाज सेवी मुख्तार खान के इंट्री से धनबाद सीट में मच गया खरबली, जी हा में आप को बता दु की TMC ने अपने उम्मीदवार धनबाद सीट के लिए समाजसेवी मुख्तार खान को बनाया है,उसी दिन से धनबाद विधानसभा में खलबली मच गई है। ज्यादा झटका लगा महागठबंधन को महागठबंधन के उम्मीदवार जानते है समाजसेवी मुख्तार खान ने गरीबों के लिए बहुत काम किया गरीब जनता उसे भूल नही पाएगी। समाजसेवी मुख्तार खान का धनबाद में एक अच्छा छबि है जो जनता जानती है उन्हें बताने की जरूरत नही, वही दूसरी और BJP पार्टी भी समाजसेवी मुख्तार खान को हल्का में नही लेगी वो भी जानते है समाजसेवी मुख्तार खान धनबाद में एक आइकॉन है। अब देखना होगा समाजसेवी मुख्तार को जनता अपना विधायक बनाती है कि नही है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
3,100 total views, 1 views today