सम्पन्न हुआ काव्य सम्मेलन एवं साहित्यकारों व समाज सेवियों का सम्मान समारोह क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
कानपुर शहर के जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र में युगधारा फाउंडेशन की ओर से शहीदों के सम्मान में काव्य सम्मेलन, पुस्तक काव्यालोक का विमोचन एवं साहित्यकारों का सम्मान का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सीधी मध्यप्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्रीनिवास शुक्ल सरस ,कार्यक्रम अध्यक्ष लखनऊ , उत्तरप्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार एवं राष्ट्रीय गीतकार रमेश रंजन मिश्र, विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण श्रीवास्तव अर्णव, प्रो विश्वम्भर शुक्ल, डॉ उमाशंकर शुक्ल शितिकण्ठ , रामकृष्ण विनायक सहस्रबुद्धे , एवं चन्द्र पाल सिंह साथ छंदकार बिजेन्द्र सिंह सरल, ओम अभिनव जी , उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, पवन कुमार , सन्तोष दुबे, अर्चना तिवारी, कुमार सागर, कमलेश यादव, बिजेन्द्र सिंह सरल, पुष्पलता लक्ष्मी , संजीत सिंह यश, डॉ प्रदीप अवस्थी , डॉ अतुल द्विवेदी अंजाना, ब्रजेश शर्मा विफल, ब्रजेश पाण्डेय विभात, नन्द लाल मणि त्रिपाठी, किरण मिश्रा,आवारा नवीन, डॉ दयाराम मौर्य रत्न, भानुप्रकाश अवस्थी, डॉ सुशील सम्राट, रमेश कुमार सिंह रूद्र , कमलेश यादव, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार , मोहित आनन्द, अजय कानपुरी , अंशुमन दीक्षित, लुल्ल कानपुरी, प्रशांत तिवारी वात्सल्य रोहित कुमार रोज आदि साहित्यकार, समाज सेवी जोकि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र , बिहार, दिल्ली से उपस्थित हुए उन्हें शब्द साधक , साहित्य श्री, साहित्य भारती अलंकरण , समाज भूषण सम्मान आदि सम्मानों से सम्मानित किया गया। काव्य पाठ के दौरान शहीदों को समर्पित ओजमयी वाणी से जोशपूर्ण हो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सदन गूँज उठा । इस गौरवमयी सभा मे युगधारा फाउंडेशन परिवार की सचिव सौम्या मिश्रा अनुश्री एवं संयुक्त सचिव संजीत सिंह यश, संगठन महामंत्री मनोज कुमार, अध्यक्ष गीता अवस्थी ने सम्मानित सभी साहित्यकारों को बधाइयां प्रेषित की।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
496 total views, 2 views today