सरकार महिला की सुरक्षा की बात करती है, लेकिन धनबाद के इस थाने में नही मिल रहा है महिला को इंशाफ क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
CRIME NEWS
धनबाद: महिला पर हुआ अत्याचार मदद के लिए थाना गई लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही जी हा में आप को बात दी कि धनबाद के गोविंदपुर थाना महिला को इंशाफ दिलाने के बजाए उल्टा उसके खिलाफ में ही नजर आने लगी।
जनिये पूरा मामला विस्तार से——-
गोविंदपुर के रहने वाली प्रतिमा कुमारी राणा ने थाने में समझौता के लिए बुला कर मारपीट और जान मारने की धमकी का आरोप
लगाया।
धनबाद के सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगाई प्रतिमा कुमारी का कहना है कि गोविंदपुर के थाना के बड़ा बाबू के द्वारा समझौता हेतु बुलाया जाने पर गोविंदपुर थाने में ही सास आलोमनी मींज पति अरविंद मींज नंदोषी मार्शल मींज एवं ननद कंचन मींज ने मिलकर मारपीट की गाली गलौज एवं जान मारने की धमकी दी दिए गए आवेदन में कहा है कि मैंने पुलिस अधीक्षक नगर धनबाद एवं मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र रांची में भी अपनी शिकायत किया है गोविंदपुर थाना के बड़ा बाबू द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को थाना में समझौता के लिए शाम को 5:00 बजे बुलाया थे लेकिन मेरी सास ननद पति के द्वारा थाने में ही थाना के पुलिस अधिकारियों के सामने सभी ने मिलकर गाली गलौज मारपीट करने लगे मेरा गला दबाकर मारा-पीटा एवं मेरे नाक से खून बहने लगा हाथ भी जख्मी कर दिया सभी ने मेरे छाती व पीठ को मुक्का से मारा नाखून से नोचा इस बात की गवाह मेरी सहेली रजिया खातून एवं भाभी राखी नाथ भी है पति ने धमकी दी कि तेरे चेहरे को तेजाब से जला दूंगा।
अब देखना होगा इस मामले धनबाद सिटी एसपी क्या एक्शन लेते है। क्या पीड़ित महिला को इंशाफ मिलेगा सरकार तो दावा करती महिला की सुरक्षा के बारे में पुलिस के कार्य पर सवालिया निशान???????
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,134 total views, 1 views today