सांसद विधायक ने जनता को निराश किया : अयुब खान क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS . CON: 7909029958
झारखंड! टोरी मे फ्लाई ओवर ब्रिज मामले पर प्रधानमंत्री के सामने सांसद विधायक की चुप्पी शर्मनाक : CPIM
NTL:लातेहार: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) CPIM के वरिष्ठ नेता व पुर्व जिला सचिव अयुब खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पलामु के मेदिनीनगर स्थित चियांकी हवाई अड्डा पर मंडल डैम परियोजना का शिलान्यास समारोह में चतरा सांसद सुनील सिंह, लातेहार विधायक प्रकाश राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, लेकिन दोनों जन प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री के सामने प्रमंडल की बड़ी जन समस्या टोरी रेलवे क्रासिंग व फ्लाई ओवर ब्रिज मामले को नहीं उठाया, इस मामले पर सांसद विधायक की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण व शर्मनाक है, आगे कहा कि टोरी रेलमार्ग पर एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेन के अलावा बालुमाथ व उक्त रूट पर गुड्स ट्रेनों का परिचालन अनवरत हो रहा है, तथा एन एच पथ पर क्रॉसिंग होने के कारण इस रूट से बिहार के पटना, छत्तीसगढ़, रांची, हजारीबाग, चतरा, गुमला, मेदिनीनगर, लोहरदगा और लातेहार सहित कई जिलों के लिए प्रति दिन हजारो छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे टोरी रेलवे क्रॉसिग 24 घंटा में 19 – 20 घंटा बंद रहता है, इससे चंदवा सहित आमजनता काफी त्रस्त हैं, सैंकड़ों जाने जा चुकी हैं, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, आधे – आधे घंटे तक लोग गेटबंद में फंसे रहते हैं, रोगियों की मौत क्रॉसिंग बंद मे फंसकर हो जा रही है, इससे स्कुली विद्यार्थीयों सहित लाखों व्यक्तियों की जनजिवन प्रति दिन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, राज्य की भाजपा नेतृत्व वाली रघुवर दास सरकार से ब्रिज पर जनता का भरोसा खत्म हो गया है, पॉच जनवरी को प्रधानमंत्री का पलामु आगमन पर जनता मे यह आशा जगी थी कि सांसद विधायक इस मामले को प्रधानमंत्री के समक्ष उठाकर इस समस्या से छुटकारा दिलाएंगे, परंतु इस समस्या को नहीं उठाकर दोनों ने जनता को निराश किया है, समस्याओं के प्रति कितना गंभीर हैं इससे यह उजागर हो गया है, ऐसे गंभीर समस्या पर जन प्रतिनिधियों की उदाशीनता से चतरा लोकसभा व लातेहार विधानसभा छेत्र की जनता मे काफी मायुशी है!
नेशनल टुडे लाइव
Nationaltodaylive.com
1,105 total views, 1 views today