सावन महोत्सव में दिखा मॉडलों का जलवा क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS धनबाद:ज्ञान मुखर्जी रोड में स्थित विनायक कॉम्पलेक्स में आर बी आर संस्था द्वारा सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस सावन महोत्सव में आ. बी. आ. के संचालक राम कुमार ने मुख्यतः डान्स तथा माडलिंग का कार्यक्रम रखा गया ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला के जिला मीडिया प्रभारी तथा धनबाद सांसद के लोकसभा मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी ने दीप प्रज्जवलित कर किया ।
इस अवसर पर धनबाद जिला भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समाज में सकारात्मक तथा प्रेरणादायी प्रभाव प्रदान करता है ।भाग लेने वाले प्रतिभागियों की कला को निखारता है ।जिसके फलस्वरूप प्रतिभागियों में उत्साह तथा उमंग की वृद्धि होती है ।और वे जीवन में सफल होते हैं।
आज कार्यक्रम मे निर्णायक की भूमिका मिस्टर झारखंड रन्अप फराज अनवर, सैफ ,सुप्रिया ,इसरत खान,कोमल, फोटोग्राफी सन्तोष मिऋआ शामिल थे। मॉडलिंग कोरियोग्राफी में कोमल जैसवाल ने की।
आज कार्यक्रम में अनेक बच्चे तथा महिला शामिल हुए।
जिसमे लेडिस वर्ग मे नूतन, र्गाल गुरूप मे वंदना, बच्चे में सकछम और स्वास्ती हुये।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,622 total views, 2 views today