सिटी एसपी और रमा सिन्हा संग दिव्यांग बच्चों ने मनाया राखी का उत्सव।
धनसार(धनबाद)।दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में बच्चों ने राखी उत्सव मनाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिटी एसपी पीयूष पाण्डेय तथा ( बिल्डर) रमा सिन्हा मौजूद थे ।दिव्यांग बच्चों संग रक्षाबंधन उत्सव मनाने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रमा सिन्हा ने कहा कि पहला कदम और अनिता अग्रवाल दिव्यांग बच्चों के लिए जो कर रही हैं।वह प्रशंसा के योग्य हैं।
सम्पूर्ण धनबाद में पहला कदम दिव्यांग बच्चों को लेकर कुछ न कुछ करती ही रहती हैं।रमा सिन्हा ने यह भी कहा कि इन बच्चों के साथ समय बिताना ऐसा लगता हैं मानो मेरा जीवन सफल हो गया हो।उन्होंने कहा कि अगर सरकार विद्यालय के लिए कुछ नहीं करती हैं।तो उनके स्तर से जो बन सकेगा,वह करेंगे।पीयूष पांडेय ने भी अपनी खुशी जाहिर की और दिव्यांग बच्चों के लिए की जाने वाले इस काम को काफी सराहा।
कार्यक्रम से बच्चे काफी खुश हुए।बच्चों के साथ वक़्त बिताकर सिटी एसपी पीयूष पांडेय और बिल्डर रमा सिन्हा ने इन दिव्यांगों को बहुत बड़ी खुशी दी।इससे न सिर्फ बच्चे खुश हुए।बल्कि,बहुत ही उत्साहित भी हुए।इस खास मौके पर नमीता परमार,सीमा चौहान,अनवर उल हक,बबीना चावड़ा व अन्य उपस्तिथ थी।सभी का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा।
-छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
1,389 total views, 1 views today