सुविधा के लिए बना टिकट काउंटर ही असुविधा क्लिक करें और जानें।
बिग ब्रेकिंग न्यूज
धनबाद:: अगर आप धनबाद स्टेशन के दूसरी छोर से टिकट लेने का का सोच रहे तो आप जान लिए वहाँ पे टिकट घर है लेकिन टिकट देने वाला कोई नही है। धनबाद रेलवे यात्रियों की सुविधा के दूसरी छोर में टिकट काउंटर खोला ताके यात्रियों को आराम मिले। लेकिन यहाँ तोह कुछ और ही नजारा दिख रहा है। यात्रियों की परेशानी हो रही है। टिकट देने वाला वहाँ कोई नही है। नेशनल टुडे लाइव की टीम जब वहाँ पहुँची तो वहाँ पे देखा टिकट काउंटर खाली है यात्री को परेशानी हो रही है। टिकट लेने के लिए लेकिन उन्हें टिकट कौन देगा। बहुत शर्म की बात है रेलवे कर्मी ड्यूटी ही नही करते है। इसको कौन रोकेगा। यात्रियों की तकलीफ को कौन रोकेगा। अगर ऐसा ही हाल रहा तो कितने यात्रियों की ट्रेन छूट जायेगी। इसका जिम्मेदार कौन होगा। अगर रेल प्रशासन नही जागेगा तो ऐसा ही हाल रहेगा।
धनबाद से सोनू खान की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
890 total views, 2 views today