सुशांत सिंह राजपूत मामला में CBI करेगा ये काम अब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच का मामला अब सीबीआई के हाथ में है। हत्या और आत्महत्या की थ्योरी को सुलझाना सीबीआई के लिए बड़ी चुनौती होगी। दरअसल, घर के अंदर का सारा सामान उस तरह नहीं है जैसा कि सुशांत की मौत के समय था। सवाल ये पैदा होता है कि किन हालतों में घर खाली किया गया, गौरतलब है कि इस प्रकार के मामलों में क्राइम सीन को जस का तस रखा जाता है। मसलन सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने कई महीनों तक लीला होटल के कमरे का बिल दिया ताकि इंवेस्टिगेशन खत्म होने तक क्राइम सीन जस के तस रहे। मुम्बई पुलिस का कहना है कि परिवार ने घर खाली किया। अब सवाल होता है कि पुलिस ने अपनी जांच खत्म होने तक घर को खाली क्यों करवाया?
सीबीआई की जांच में ये दस किरदार अहम होंगे, खास बात यह है कि इन किरदारों में से अधिकतर को रिया चक्रवर्ती ने ही नौकरी पर रखा था। आइए जानते हैं उन किरदारों के बारे में:
Neeraj Singh:
सीबीआई ने सबसे पहले सुशांत के कुक नीरज सिंह से पूछताछ की है। सुशांत की मौत का एक बड़ा राजदार उनके घर में 8 महीने से काम करने वाला कुक नीरज है। बताया जा रहा है कि नीरज को रिया ने ही सुशांत के घर नौकरी पर रखवाया था। हालांकि नीरज से बिहार और मुंबई पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है। नीरज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आत्महत्या वाले दिन सुशांत ने उनसे पानी मांगा था और फिर वह कमरे में चले गए थे। इसके बाद उसने रुम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
Keshav Bachner:
केशव बचनेर सुशांत का रसोइया डेढ़ साल से सुशांत के साथ था। केशव को भी रिया ने नौकरी पर रखा था। आखिरी बार सुशांत से केशव ने बात की थी और पीने के लिए जूस दिया था। सीबीआई केशव से जल्द पूछताछ कर सकती है।
Sidharth Pithani:
कहानी में सुशांत के रूम पार्टनर और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी की भी बडी भूमिका है। सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी काफी वक्त से सुर्खियों में हैं। सुशांत की फैमिली के वकील भी उन पर शक जता चुके हैं। अब सीबीआई ने पिठानी से पूछताछ की है। इसके लिए उन्हें डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया गया था। सिद्धार्थ से मुंबई पुलिस और ईडी ने दो-दो बार पूछताछ की है। सिद्धार्थ क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर के तौर पर सुशांत के साथ था। सुशांत ने अपनी कंपनी विविड्रेज रियलिटीएक्स में सिद्धार्थ को रखा था। सिद्धार्थ ने ही सुशांत के शव को सबसे पहले पंखे से लटकते हुए देखा और उनकी बहन मीतू को फोन किया।
हालांकि पिठानी का कहना है कि मीतू के कहने पर ही सुशांत की बॉडी को नीचे उतारा और उसकी सांस चैक की थी। सिद्धार्थ को जिस कंपनी में रखा गया था उसे सुशांत के साथ उनकी प्रेमिका रिया और उनका भाई शोविक चलाता था। शनिवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की गई।
सुशांत की मौत के बाद चाबीवाले मुहम्मद रफी शेख को सिद्धार्थ ने फोन किया, चाबीवाले ने एक इंटरव्यू में बताया कि 14 जून को उसे सिद्धार्थ पिठानी ने लगभग 1 बजे फोन किया था। सुशांत का घर ज्यादा दूर नहीं होने से वह 10 मिनट में बांद्रा स्थित घर पहुंच गया। सुशांत के कमरे का कम्प्यूटराइज-की वाला सिक्योर लॉक को सिद्धार्थ के कहने पर तोड़ दिया। दरवाजे का लॉक तोड़ने के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें जाने को कह दिया। रफी का कहना है कि मैं सिद्धार्थ के बुलाने पर दोबारा सुशांत के घर गया। यहां मैंने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो पर ध्यान दिया, तब पता चला कि वह कमरा सुशांत का था। यहां काफी संख्या में पुलिस और मीडिया मौजूद थी। हम दो जने लॉक खोलने गए थे।
मुझे सिद्धार्थ ने पैसे देकर जाने को कह दिया था। उसने कमरे के अंदर देखना चाहा, लेकिन उसे देखने नहीं दिया गया। वहां मौजूद लोग रिलेक्स लग रहे थे। करीब 1 घंटे बाद चाबी वाले को दोबारा पुलिस स्टेशन से फोन आया। इसके बाद उसने अपना बयान दर्ज कराया।
Deepesh Sawant:
सुशांत केस में एक बड़ा किरदार दीपेश सावंत का नाम शामिल है। दीपेश को भी रिया ने ही नौकरी पर रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस की पूछताछ के बाद से यह शख्स गायब है। ईडी की टीम ने भी इसे पूछताछ के लिए समन जारी किया था। ईडी दीपेश से यह जानना चाहती है कि पिछले दो से चार महीनों में सुशांत के बैंक अकाउंट से रकम किस तरह से निकाली गई और बैंक से पैसे निकालने में रिया की क्या भूमिका थी। दीपेश के भाई का कहना है कि वह कुछ दिनों से घर पर नहीं आया है।
Ambulance driver Akshay:
14 जून को सुशांत की बॉडी को कमरे से नीचे एम्बुलेंस तक ले जाने वाला एम्बुलेंस वाला अक्षय है। अक्षय का कहना है कि जैसे ही सुशांत के कमरे में दाखिल हुआ तो उसने देखा कि अभिनेता की बॉडी पहले से ही सीलिंग से नीचे उतारकर बैड पर रखी हुई थी। पुलिस के कहने उसने बॉडी को एक चादर में लपेटा और स्ट्रेचर पर कुछ लोगों के सहारे बिल्डिंग से नीचे लेकर गया। एम्बुलेंस में कुछ दिक्कत आने की वजह से दूसरी एम्बुलेंस को तुरंत मौके पर बुलाया गया और फिर आगे के लिए रवाना हुए। सीबीआई उस दिन के घटनाक्रम को रीक्रिएट करने के दौरान अक्षय से पूछताछ कर सकती है।
Shruti Modi:
श्रुति मोदी सुशांत के फाइनेंस और फिल्मों के काम को देखती थीं। श्रुति से दो-दो बार प्रवर्तन निदेशालय और मुंबई पुलिस की टीम पूछताछ कर चुकी हैं। वे दोनों जांच एजेंसियों को सुशांत के काम और उनके इन्वेस्टमेंट से जुड़ी जानकारी दे चुकी हैं। मुंबई पुलिस को श्रुति ने बताया कि सुशांत के सारे फैसले रिया लेती थीं। सुशांत के पिता ने बिहार में धोखाधड़ी की जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें श्रुति का भी नाम है।
Samual:
सैमुअल सुशांत का हाउस मैनेजर था। वह घर में काम करने वाले कर्मचारियों और खर्चों का हिसाब रखता था। सैमुअल से पुलिस ने पूछताछ नहीं की है, लेकिन ईडी ने शिकायत में उनका नाम दर्ज किया है। सुशांत के पिता ने भी अपनी शिकायत में सैमुअल का नाम दर्ज कराया है। सैमुअल से ईडी ने 5 अगस्त और 6 अगस्त को पूछताछ की थी। सैमुअल को भी रिया ने नौकरी पर रखा था।
शोविक रिया का भाई है। वह सुशांत की दो कंपनियों में पार्टनर था। सुशांत के पिता ने एफआईआर में शोविक को आरोपी बनाया है। सुशांत की ओर से कई फैसले शोविक लेता था। मुंबई पुलिस दो बार और प्रवर्तन निदेशालय 3 बार शोविक से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस ने एक बार तो 18 घंटे तक पूछताछ हुई।
सुशांत के जीवन का सबसे अहम किरदार है उनकी पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती। सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें भी रिया का नाम है। रिया ने अदालत में दायर की गई याचिका में कहा था कि वह सुशांत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं। हाल ही रिया और महेश भट्ट की चैट के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं। पुराने स्क्रीनशॉट्स में रिया ने 8 जून को महेश भट्ट को मेसेज किया था कि वह मूव-ऑन कर चुकी हैं। इस चैट से ये भी पता चल रहा था कि महेश भट्ट ने उनको ऐसा करने की सलाह दी थी।
मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय की टीम 2-2 बार उनसे पूछताछ कर चुकी है। रिया सुशांत की तीनों कंपनियों में पार्टनर भी थीं। सुशांत के पिता ने उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और 15 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पटना में उनके खिलाफ दर्ज केस को उन्होंने मुंबई ट्रांसफर करने की अपील सुप्रीम कोर्ट से की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
3,928 total views, 2 views today