सोहराब अंसारी ने क्या वो काम जिन्हे जानकर आप करेंगे सलाम। जानने के लिए क्लिक करें।

धनबाद:गोविंदपुर जगदम्बा हार्ड कोक इन्डस्ट्रीस के मज़दूरों द्वारा आजसु पार्टी के युवा नेता मो0 सोहराब अंसारी एवं आजसु पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मंटू महतो के अगुवाई में किये गये हड़ताल एवं तालेबंदी के फलस्वरूप आज कम्पनी प्रबंधन को मज़दूरों के सामने झुकना ही पड़ा।
ज्ञात हो कि कल दिनांक 11/03/2018 को जगदम्बा हार्ड कोक इन्डस्ट्री के लगभग 150-200 मज़दूरों ने जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि-सह-आजसु नेता मो0 सोहराब अंसारी के अगुवाई में कम्पनी द्वारा मज़दूरों पर किये जा रहे अन्याय के विरोध में अपनी मांगो को लेकर फेक्ट्री के गेट को बंद कर कामकाज ठप कर दिया गया था। जिसके बाद कम्पनी प्रबंधन को सामने आकर मज़दूरों से बात कर उनकीं मांगो को पुरा करना पड़ा। जिसमें मज़दूरों को तत्काल 2000-2000 बोनस, मजदूरी बढ़ोतरी, पे स्लिप, स्थायीकरन आदि शामिल है। मज़दूरों की मांग पूरी होने से वे काफी उत्साहित एवं खुशी से गदगद हो गऐं।

धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
सच के साथ सच की बात।

920 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *