स्कूल के अंदर क्लास रूम में छात्र को साँप काटने से हुई मौत क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
CRIME NEWS UPDATE
धनबाद: कक्षा सात का छात्र राहुल कुमार राम रोज की तरह बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाउतीडीह में पढ़ने गया था। उसे पता ही नहीं था कि कक्षा में सांप काल बनकर बैठा है। जब वह पढ़ाई में मशगूल था चुपके से सांंप डंस कर निकल गया। जब जहर ने असर दिखाना शुरू किया तो परेशान बच्चा घर जाने के लिए कक्षा से निकला। इसके बाद स्कूल के परिसर में गिर पड़ा। डॉक्टर के पास पहुंचते-पहुंचते बहुत देर हो चुकी थी। उसकी माैत हो गई।
मृतक छात्र के परिजनों ने गुरुवार को स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया। शिक्षकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। छात्र के पिता माणिक राम का कहना है कि सांप के काटने के बाद छात्र ने बच्चे ने शिकायत की थी। उसने कहा था कि उसे कुछ काट लिया है। दर्द हो रहा है लेकिन शिक्षक कमलेश चाैहान ने ध्यान नहीं दिया। जबकि शिक्षक का कहना है कि बच्चे को सांप ने कब काटा किसी ने देखा नहीं।
स्कूल के जिस कक्ष में छात्र को सांप ने काटा वह काफी अव्यवस्थित है। उसमें आलमारी रखी हुई है। एमडीएम के चावल का बोरा भी रखा गया है। बोरे के पीछे सांप छिपकर बैठा था। वह चुपके से छात्र को डंस कर निकल गया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
717 total views, 2 views today