स्कूल में हुवा ब्लास्ट एक कि हालात गंभीर क्लिक करे और जाने।
कोडरमा : झारखंड और बिहार के सीमावर्ती जिला कोडरमा में एक स्कूल में विस्फोट होने से उसमें दो बच्चे घायल हो गये. एक की हालत नाजुक है. दोनों पांचवीं कक्षा के छात्र हैं. पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस स्कूल में इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोट हुआ कैसे. पुलिस ने घटनास्थल से बैट्री और तार जब्त कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि चंदवारा के आरागारो गांव स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट घायल दो बच्चों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाय गया. यहां दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ, स्कूल में विस्फोट की जांच की जा रही है. घायल बच्चों में एक का नाम सौरभ पासवान है, जो अरगारो गांव के विजय पासवान का पुत्र है, तो दूसरा अक्षय कुमार महतोआरा गांव के कमलेश वर्मा का पुत्र है.
बताया जाता है कि पांचवीं कक्षा के बच्चे बैट्री और तार से जुड़े बल्ब के साथ क्लासरूम में कुछ कर रहे थे. इसी दौरान तेज विस्फोट हो गया और दो बच्चे इसमें घायल हो गये. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस तत्काल वहां पहुंची और बच्चों को सदर अस्पताल भिजवाया।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
Dhanbad ka no1 news portal
1,343 total views, 1 views today