स्कूली छात्रों ने धनतेरस के मौके पर समाधान के नेतृत्व में लगाया स्टॉल।
धनबाद। समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला संस्था के झरिया प्ले स्कूल और छाई गद्दा प्ले स्कूल के बच्चों ने मिलकर धनतेरस के शुभ अवसर पर पुराना बाजार मे लगाए गए स्टॉल में अपने हाथों से निर्मित स्वदेशी सामान बेच कर समाज को जो संदेश दिया है वह तारीफ के काबिल हैl
जहां आज के दौर में लोग चकाचौंध की दुनिया में खोते जा रहे हैं अपनी परंपरा संस्कृति को भूल रहे हैं वही छोटे-छोटे बच्चों ने देश की संस्कृति कायम रखते हुए दीपावली का सही व खूबसूरत अर्थ समाज को बताया है कि दीपावली दीपों का त्यौहार है ना कि चाइनीज लाइटों का।
स्टॉल में स्वदेशी सामानों की खूबसूरती के आगे सभी चाइनीज व विदेशी समान फीके नजर आए ग्राहकों ने भी स्वदेशी सामान बड़े सम्मान से खरीदा और स्वदेशी लाओ देश बचाओ अभियान को सफल बना रहें
संस्था के वॉलंटियर और स्वयंसेवकों ने बताया की स्वदेशी वस्तुओं को उपयोग करने से सबसे पहले हमारे देश के लोगों को रोजगार मिलेगा और पर्यावरण साफ सुथरा रहेगा इसलिए हमें हरदम प्रयास करना चाहिए कि हम स्वदेशी वस्तु का ही उपयोग करें।
इस मौके पर स्टॉल पर पुराना बाजार चैम्बर के अध्यक्ष सोहराब भी मौजूद थे।उन्होंने कहा कि समाधान हमेशा से इस तरह के कार्यक्रम करती ही रहती हैं।खास कर त्यौहारों में भी इनका कुछ न कुछ होता ही हैं।इस दीपावली स्टॉल लगाया।जो बहुत ही प्रशंसनीय हैं।साथ उन्होंने यह भी कहा कि स्वदेशी समान का प्रयोग करें।चाइनीज सामानों का बहिष्कार करें।
इसके अतिरिक्त रमा सिन्हा भी स्टॉल पर मौजूद थी।उन्होंने कहा कि हर पर्व त्यौहार में समाधान ग़रीब बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ न कुछ करती ही हैं।ताकि,कुछ फंडिंग हो सकें।
मौके पर संस्था के 30 वॉलंटियर दीपा सिंह ,आपदा परवीन , नेहा, चंदा, रोशनी ,अभिनाश ,रविंद्र, तेजन ,भोला ,राजा, प्रतीक, साहिल ,शाहनवाज मौजूद थे।
◆ रिपोर्टर सरताज खान
◆ छायाकार संतोष कुमार यादव
751 total views, 2 views today