तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि सृजन चोर सुशील मोदी हार देख बोखला गए हैं और नीतीश जी क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
NTL/पटना:- आज बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। देश का लाखों करोड़ रुपया लूटाकर भगाने वाले और लूटकर भागने वाले एक ही “वर्ण और जात-बिरादरी“ के है।
इन भगौडे डकैतों और चोर-लुटेरों में एक भी दलित-पिछड़ा,आदिवासी और मुसलमान नहीं है।
तो देश के महाचोर ख़ानदानी ठग-लुटेरे किस डकैत जमात के हुए?
बोलो रे छाती पीटने वाले “ठगों”??
सृजन चोर सुशील मोदी हार देख बौखला गए है। मानसिक दिवालिएपन की पराकाष्ठा लाँघ कह रहे है लालू जी संघ से मिले हुए है।
अरे, लालू जी वो है जिन्होंने संघियों की आँखों में उंगली डाल बिगड़ैल बलवाई संघियों की नाक में रस्सी पिरोई है।
कोई और बहाना खोजों, राफ़ेल चोर के गोतिया भाई सृजन चोर!
सृजन चोर जी, लालू जी ने संघ की घृणित नफ़रती राजनीति को बिहार में पाँव पसारने नहीं दिया। आडवाणी जी को नकेल डाल उनकी उन्मादी यात्रा को रोका। 15 वर्ष में एक भी दंगा होने नहीं दिया!
ख़ानदानी चोर साहब, हार की बौखलाहट में आपकी कुतर्कों से परिपूर्ण मूर्खता पर ठहाके लगा लोग हँस रहे है।
फिर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए ट्वीट किया, नीतीश जी संघ की गोद में लेटे दूध पी रहे है। बिहार में संघ के असल जन्मदाता नीतीश जी है।संघियों ने पलटी मारने के 6 महीने बाद इनको दूध पिलाना बंद किया तो फिर लालू जी की शरण में आना चाहते थे।
चाचा, कब तक अपने सहबाला सृजन चोर जैसी पंचर स्टेपनी के बूते अपनी रेंगती राजनीति को खींचेंगे?
कथित जंगलराज पर नाक मुँह सिकोड़ त्वरित प्रतिक्रिया देने वाले केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के PA और उनकी पत्नी से पटना मे उनके डबल इंजन मार्का थूशासनी व दुशासनी राज मे लूटपाट कर गोली चलाई गयी। मंत्री ने इसके लिए 15 वर्ष पूर्व की सरकार को दोषी ठहराया।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव
National Today Live
724 total views, 1 views today