स्व. सर्वेश्वर महतो की 11वीं पुण्यतिथि,ग्रामीणों द्वारा श्रधांजलीं दी गयी।
राजगंज(धनबाद),नेशनल टुडे लाइव।सर्वेश्वर महतो स्मारक जनजातीय कल्यान परिषद बागदाहा के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्व० सर्वेश्वर महतो की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्मारक प्रांगण में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई । सभा की अध्यक्षता दिवाकर महतो के द्वारा किया गया।जबकि, सभा का संचालन समिति के सचिव महेन्द्र प्रसाद ने किया।सभा में दिवंगत आत्मा के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया । सभा में क्षेत्रिय सभी गणमान्य सज्जनों ,बुद्धिजीवियो, नौजवानों एवं मुखिया परिवार के सभी सदस्य उपस्थित हुए । सभी वक्ताओं ने मुखिया के अनुकरणीय विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया । सभा में मुख्य रूप से शंकर किशोर महतो , शिव शंकर शर्मा , जितेंद्र नाथ महतो , राम नरेश प्रसाद , राजेश कुमार महतो , धनंजय प्रसाद महतो , गिरिधारी महतो ,रविन्द्र शर्मा , राजेश दास , राजेंद्र प्रसाद , अमित कुमार ,जितेंद्र प्रसाद ,विजय ,चन्दन ,रूद्र प्रताप ,पृथ्वी ,सूरज स्व० मुखिया के सुपुत्र शिक्षक हरि प्रसाद महतो उपस्थित थे।
1,550 total views, 3 views today