सड़क जाम करके सड़क सुरक्षा और सभी खम्भे में लाइट लगाने की मांग की क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
संवाददाता : अमन कुमार
धनबाद:भूली में 31 जुलाई के रात तकरीबन 8 बजे हुई एक्सीडेंट के बाद स्थानीय निवासी गुस्से में आकर आज सुबह अलाउंस कर के भूली के लोगो को सड़क जाम कफ़न के लिए जागरूक किया और 3 बजे भूली ए ब्लॉक से बी ब्लॉक जाने के रास्ते के बीच पुल के पास लोगो ने सड़क जाम करके सड़क सुरक्षा और सभी खम्भे में लाइट लगाने
की मांग की और फिर सड़क जाम के दौरान भूली थाना प्रबंधक वहाँ पहुंचे और लोगो को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाए। और लोगो की बात सुने फिर लोगो की बात से सहमत हो कर उनकी मांग को पूरा करने में लग गए।
अरविंद तिवारी : – इनका कहना है कि भूली बी ब्लॉक से लेकर ए ब्लॉक मार्केट के बीच अक्सर ये एक्सीडेंट की घटना होती रहती है और घटना के बाद उसकी वही मृत्यु भी हो जा रही है। यहां न कोई सड़क लाइट है न कोई पैदल जाने का रास्ता और न ही कोई ब्रेकर इसलिए यहां हमेशा यहां दुर्घटना होती रहती है और इसलिए हमलोगों ने गुस्से में आकर सड़क जाम किया और सड़क सुरक्षा की मांग की।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
647 total views, 2 views today