सड़क सुरक्षा सेल के माध्यम से मिलेगा पैसा क्लिक करें और जाने।
NTL धनबाद:सड़क सुरक्षा सेल (धनबाद) कार्यालय में हिट एंड रन मामलों के मृतक के कानूनी आश्रितों के मुआबजे का आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। परिवहन विभाग (झारखण्ड सरकार) की अधिसूचना संख्या 134 के अनुसार अज्ञात वाहन में मृत एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के लिए पच्चीस हजार और बारह हज़ार पांच सौ रुपया क्रमशः मुआबजे का प्राबधान है।
जानकारी के आभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पाते। सड़क सुरक्षा सेल (धनबाद) लगातार धनबाद पुलिस के सहयोग से ऐसे सड़क दुर्घटना के मामलों को चिन्हित कर रही है जिसमे जांचोपरांत अंतिम प्रतिवेदन सत्य सूत्रहीन समर्पित किया जा चूका है।
आज दिनांक 25.06.2018 को सड़क सुरक्षा कार्यालय में ऐसे ही एक मामले में मृतक रामस्वरूप भुइया की आश्रित पत्नी मालो देवी, निवासी – गोपालीचक, कुसुंडा ने मुआबजे के लिए आवेदन किया।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
430 total views, 3 views today