हनीप्रीत के पूर्व पति ने कहा राम रहीम और हनीप्रीत के बीच था कुछ और संबंध।
विश्वास गुप्ता बोला- हनीप्रीत को अपने पास रखने के लिए बाबा ने खेला बिग बॉस जैसा खेल।
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता का प्रेस कांफ्रेंस
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस करके राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों की पोल खोली। विश्वास गुप्ता ने राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तें की कई परतें खोलकर सामने रखीं।
विश्वास गुप्ता ने कहा कि हनीप्रीत राम रहीम की बेटी नहीं है। उनके बीच कुछ और रिश्ता है और यह मुझे धोखे में रखकर बनाया गया। विश्वास गुप्ता ने बताया कि राम रहीम ने गोद लेने की प्रक्रिया पूरी नहीं की। उन्होंने बस कहा कि हनीप्रीत मेरी बेटी है। इसे मैंने अपनी मंझली बेटी बनाया है, लेकिन गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की। वह हनीप्रीत को बेटी बताता था, लेकिन रात में अपने साथ कमरे में रखता था।
विश्वास गुप्ता ने बताया कि मैंने राम रहीम और हनीप्रीत को आपत्तिजनक स्तिथि में देखा। आंखों से दोनों को एक साथ कुकर्म करते देखा। मैं डेरे में ही रहता था, फिर भी हनीप्रीत मेरे पास नहीं आती थी। वो हर समय बाबा के साथ ही रहती थी। किसी में भी कुछ भी पूछने की हिम्मत नहीं थी। मैंने विरोध करना चाहा तो राम रहीम ने मुझे धमकाया। मारने की कोशिश भी की। मुझे मानसिक तौर पर परेशान किया गया।
1,183 total views, 1 views today