हवलदार को गोली मारकर की हत्या,क्लिक करे और जाने पूरी बाते।
गढ़वा : छुट्टी के विवाद में झारखंड के गढ़वा स्थित एक मतगणना केंद्र पर मूल रूप से बिहार के मुंगेर के रहने वाले आइआरबी के हवलदार की गोली मारकर हत्या करने वाले गढ़वा जिले के मझिआंव के रहने वाले जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.गढ़वा के डीएसपी (मुख्यालय) संदीप गुप्ता ने बताया कि हत्यारे जवान को हथियार के साथ मझिआंव रोड से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) के जवान ने बिहार के एक हवलदार की शनिवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी थी. निकाय चुनावों की मतगणना से पहले मतपेटियों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में तैनाती के बाद सभी जवान वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान लोगों ने गोली की आवाज सुनी. कमरे में जाकर देखा, तो पाया कि मूल रूप से मुंगेर के रहने वाले हवलदार अफरोज शमद मृत पड़े हैं. कुछ लोगों ने मुक्ति नारायण को राइफल के साथ भागते हुए भी देखा.साथी जवानों ने बताया कि एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में मतगणना पेटी के लिए बने वज्रगृह में तैनात जवान ने उस वक्त हवलदार को सर्विस राइफल से गोली मार दी, जब शमद ने मुक्ति को छुट्टी देने से इन्कार कर दिया. घटनास्थल पर ही अफरोज शमद की मौत हो गयी. गोली चलाने वाला गढ़वा जिले के मझिआंव का रहने वाला जवान मुक्ति नारायण सिंह सर्विस राइफल के साथ फरार हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे मझिआंव रोड से गिरफ्तार कर लिया.
शनिवार सुबह सात बजे छुट्टी को लेकर हुए विवाद में जवान ने हवलदार को गोली मारी. वहां तैनात अन्य जवानों ने इसकी सूचना तत्काल वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मोहम्मद अर्शी वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.शुक्रवार को मतगणना की ड्यूटी खत्म होने के बाद शनिवार की सुबह सभी लौटने की तैयारी में थे. इसी बीच छुट्टी को लेकर अफरोज और मुक्ति के बीच विवाद हुआ और मुक्ति ने हवलदार के सीने में गोली दाग दी. घटनास्थल से दो कारतूस भी बरामद हुए हैं.जवानों और अधिकारियों ने जानकारी जुटायी, तो मालूम हुआ कि मझिआंव थाना क्षेत्र निवासी आइआरबी जवान मुक्ति नारायण सिंह ने हवलदार को गोली मार दी है. कुछ लोगों ने उसे हथियार लेकर भागते हुए भी देखा. बताया गया है कि यह जवान लगातार छुट्टी मांग रहा था, लेकिन उसे छुट्टी मिल नहीं रही थी.सूचना मिलते ही गढ़वा के एसपी मोहम्मद अर्शी, डीएसपी समीर तिर्की, इंस्पेक्टर संदीप रंजन सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने पूरे मामले की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद पुलिस ने मुक्ति की तलाश शुरू कर दी. अंतत: वह मझिआंव रोड में मिला और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मुक्ति से पूछताछ की जा रही है.
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
518 total views, 1 views today