हाइवा ट्रक और ऑटो के बीच में सीधे भिड़ंत क्या हुआ अंजाम क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
भूली — भूली बाईपास के पास हाइवा ट्रक और ऑटो के बीच में सीधे भिड़ंत से ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए बताया जा रहा है कि ऑटो चालक के कंधे की पसली और तीन हड्डी टूट चुकी है बहरहाल उसके इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही आपको बताते चलें की घायल ऑटो चालक की पहचान गोविंदपुर निवासी बिधान चंद्र के रूप में की गई है मौके से हाईवा चालक और खलासी भागने में सफल रहे वहीं ऑटो चालक के साथ में आ रहे लोगों ने हाईवा को रोककर क्षतिपूर्ति की मांग करने लगे मौके पर धनबाद पुलिस पहुंच कर लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे मगर लोगों ने ऑटो चालक की क्षतिपूर्ति की भरपाई की मांग कर रहे थे गौरतलब है कि भुली बाईपास रोड के समीप एक मालवाहक ओटो j h 10 एवी 2738 को पीछे से तेज रफ़्तार हाइवा jh 10 AQ 2825 ने टक्कर मार दी। हाइवा के टक्कर से ओटो गड्ढ़े में जा गिरी।वहीं मौके पर धनबाद पुलिस पहुंचकर दोनों गाड़ियों को जप्त कर थाने ले आई है ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
639 total views, 1 views today