हाईस्पीड हाइवा ने सड़क पर चल रही 18 गायों को कुचला, 10 की मौके पर मौत।।
हाईस्पीड हाइवा ने सड़क पर चल रही 18 गायों को कुचला, 10 की मौके पर मौत।
चाईबासा (झारखंड)। यहां के झींकपानी के समीप एक हाईस्पीड अनियंत्रित हाइवा ने सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ दर्जन गायों को कुचल डाला। 10 की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर से गायों का झुंड गुजर रहा था। इसी बीच सामने से अनियंत्रित हाइवा ने गायों के झुंड को टक्कर मार दी, जिसके बाद उन्हें रौंदते हुए भाग निकला। हाइवा जब्त, ड्राइवर फरार।
– इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और विरोध में रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों ने हाइवा को जब्त कर लिया। हालांकि ड्राइवर भाग निकला। हाइवा रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी का था।
– ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा ने कुल 18 गायों को कुचल दिया, जिससे 10 से अधिक गायों की बीच सड़क पर मौत हो गई।
– घटना के विरोध में किए गए रोड जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर वाहन फंसे रहे।
– घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मुआवजे का अाश्वासन दिया।
557 total views, 1 views today