हिंदी हॉरर फिल्म रात्रि का हुआ मुहूर्त क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
मुम्बई।वीर फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही हिंदी हॉरर फिल्म रात्रि का शुभ मुहूर्त मुम्बई में किया गया।फ़िल्म के निर्माता राहुल कुमार एंड अरुण वर्मा हैं।इस फिल्म के निर्देशक वासुदेव जबकि फिल्म की कहानी अरुण वर्मा ने लिखी हैं। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मानव भरीद्वाज हैं। कास्टिंग एमडी निशा खान सह निर्माता राजा बाबू कार्यकारी निर्माता सुनील रजक हैं।फिल्म के प्रचारक कुमार यूडी हैं।इस फिल्म के कलाकार ऋषि सिंह रितिका सिंह अरुण वर्मा सुनील रजक रितिक साहनी आदि हैं।फिल्म रात्रि में अभी बड़े कलाकारों का चयन किया जा रहा है।इस फिल्म की शूटिंग गोवा हैदराबाद सूरत मुंबई राजस्थान के रेगिस्तान के लोकेशनओं पर होगी।डायरेक्टर वासुदेव की फिल्म रात्रि से दर्शकों को एक नया संदेश देगी।फिल्म की स्टोरी की अगर बात की जाए तो यह एक डरावनी हॉरर फिल्म है।इस फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू हो रही है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
759 total views, 1 views today