हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन क्लिक करें और जानें।

NTL पटना:- आज गर्दनीबाग पटना में (हम) पर्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। इस धरने का अध्यक्षता कर रही हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (मभहिला प्रकोष्ठ) अनामिका पासवन द्वारा की गई थी।इस प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र सह् विधान पार्षद संतोष कुमार सुमन उपस्थित रहे साथ हीं प्रदेश अध्यक्ष सह् पूर्व मंत्री वृश्चिण पटेल उपस्थित रहे और महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रौशन देवी के साथ-साथ पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए ।। कुमार सुमन ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना और कहा वर्तमान में डबल ईंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल दिखाई पड़ रही है । आये दिन बिहार की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है चारो तरफ अपराध और बलत्कार का बोलबाला है। और सरकार अपनी कुर्सी के लिए परेशान है बिगड़ते कानून व्यवस्था को नजर अंदाज करते है और शराबबंदी की आड़ में खुद अपना पीठ थपथपाने में लगे हैं।और कहा की नीतीश से जनता क्या यही उम्मीद करती है. ऐसी स्थिति में तो मुख्यमंत्री को इस्तिफा दे देनी चाहिऐ। खुद नीतीश कुमार नारी शक्ति की बात करते है आज अपनी अंतरात्मा को जगाए और बताएँ की सुशासन राज है या दु:शासन राज है। साथ अनामिका पासवन ने भी कठुआ, उन्नाव. मंदशौर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर,गय,और छपरा रैप कांड पर सबाल करते हुये बोली दोनो सरकार निक्कमी है। जो खुद अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर पाया वो दूसरों की बहू बिटिया की क्या इज्जत करेगा। और सरकार को चेताया भी कही अगर सरकार की रवैया अगर नहीं सुधरेगी तो हमलोग सड़क पर उतरेंगे।

.. जितेन्द्र कुमार। … नेशनल टूडे लाईव पटना

www.nationaltodaylive.com

703 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *