हुआ स्वागत धनबाद स्टेशन में जानकर आप भी करेंगे सलाम क्लिक करें और जाने।
धनबाद: अजमेर सियालदह ट्रेन से 15 पुरुष एवं 17 महिला प्रभु जी भरतपुर से धनबाद पहुंचे यह सभी पश्चिम बंगाल झारखंड व बिहार से संबंधित है। यह सभी प्रभु जी अपना घर आश्रम की अलग अलग शाखाओं मे थे अब इन सभी परभुयो को पुनर्वास हेतु अपना घर आश्रम पुरूलिया मे ले जाया जा रहा है ।जहां पर जब तक इनके परिजनो का पता नही चल जाता है इनकी सेवा व उपचार किया जायेगा इनके साथ भरतपुर की लड़की प्रियंका कुमारी जो वर्ष 2011 से इनकी सेवा में लगी हुई है। वो इन सबको साथ लेकर आई है। इन सभी प्रभु जी के धनबाद पहुंचने पर धनबाद के गणमान्य व्यक्ति श्री राजकुमार टाटिया, जितेंद्र अग्रवाल,विकास झांझरिया, सुशील सावड़िया, राजेश रिटोलिया, श्रीकांत अग्रवाल, आशीष केजरीवाल, टिनु जी व प्रमोद जी उपस्थित रहे व उनका स्वागत किया।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव
1,930 total views, 1 views today