हेमंत सरकार मे धनबाद ड़िनोबोली प्राचार्य का गुण्डागिरी आई सामने दिव्यांग होने कारन नही लिया गया बच्ची का दाखिला अब देखना होगा हेमंत सोरेन क्या करते है क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:एक दिव्यांग बच्ची के पिता का दर्द
डिनोबिली CMRI स्कूल धनबाद की तानाशाही रवैया के कारण मैं सुमित खेतान, पिता जितिशा खेतान, Std. – II ‘A’, Roll – 32,
बिटिया का Std.- III में पुनः प्रवेश नहीं दिला पा रहा हूँ।
मेरी जितिशा पाँव की परेशानी को लेकर सही से चल नहीं पाती। पूर्व में इसी स्कूल में नामांकन को लेकर प्रबंधन ने मना किया था। परन्तु तत्काल मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास जी के हस्तक्षेप के बाद नामांकन संभव हो पाया था। आज पुनः मेरे बीटिया के पुनः Std. III में प्रोन्नत नामांकन को लेकर प्राचार्य Mr. G. Kennedy ने साफ मना किया और कहा कि यहाँ ये बच्ची नहीं पढ़ सकती। मेरे लाख कहने और पूर्व की बात को रखने के बावजूद मेरे बच्ची के लिए नामांकन रद्द करने की बात कही और कहा कि ये विकलांग बच्चों का विद्यालय नहीं है आप कहीं और नामांकन करा लें साथ ही मेरे साथ दुर्व्यवहार किया।
इस प्रकार की तानाशाही के लिए मैं पुनः वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से आग्रह करूँगा कि मेरे इस समस्या पर संज्ञान लेकर डिनोबिली प्रबंधन और प्राचार्य से मेरी बिटिया का नामांकन सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
आप सभी प्रिय बंधुओं और धनबाद की समस्त जन से भी आग्रह होगा कि मेरे इस परेशानी में साथ खड़े हों।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
3,709 total views, 3 views today