हड़ताल से ईसीएल मुगमा क्षेत्र को 40 लाख का घाटा क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
निरसा :- कोयला उद्योग में सौ प्रतिशत एफ़ डी आई विनिवेश के विरोध में संजुक्त मोर्चा द्वारा आहूत एक दिवशीय हड़ताल का असर मुगमा क्षेत्र में दिखा. मुगमा क्षेत्र के प्रायः सभी कोलियरियों व ओसीपी में नेता द्वारा कार्यालय, खदान, डीपू, हाजरी घर एवमं बत्ती घर पर झंडा लगा दिया गया था. आवस्यक सेवाएं मेडिकल,व डीवाटरिंग को हड़ताल से अलग रखा गया था. बैजना कोलियरी में मजदूर काम करने आये मगर उन्हें वापस जाना पड़ा क्योंकि हाजरी बनाने की ब्यवस्था नही थी. उपस्थित कामगारों ने एक सादे कागज पर हाजरी बना कर पीएम रति मोहन शर्मा को सौपा. पीएम श्री शर्मा ने कहा कि मजदूर काम पर जाने को इक्षुक थे मगर खदान पर यूनियन का झंडा लगा होने के कारण डियूटी पर नही जा सके. यही स्थिति प्रायः सभी कोलियरियों में देखी गई. सेंट्रल पुल रेलवे साइडिंग में पूरी तरह हड़ताल रहा .
सम्पर्क करने पर मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक सदानन्द सुमन ने कहा की एक दिवशीय हड़ताल से मुगमा क्षेत्र को 40 लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कापासारा एवमं राजपुरा आउट सोरसिंग को छोड़ चापापुर, व बड़मुरी ओसीपी पूरी तरह ठप रहा. विधिब्यवस्था के मद्दे नजर निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह, सीआईएसएफ बैजना कैम्प प्रभारी बी बंदोपाध्याय एवमं ईसीएल के आंतरिक सुरक्षा अधिकारी शुकुमार कर्मकार अपने अपने बल के साथ क्षेत्र में गस्ती लगाते रहे. कंही से भी अप्रिय घटना की सूचना नही है. बिना किसी घटना के हडताल शांति पूर्ण रहा.
हड़ताल की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये बीसीकेयू के अगम राम माले नेता नागेंद्र सिंह, एटक नेता कमल बनर्जी, इंटक नेता शशिभूषण तिवारी, जेएमएम नेता विनोद सिंह, बीएमएस नेता उपेंद्र नाथ पाठक एवमं सीपीएम नेता गणेश धर ने संजुक्त रूप से कहा कि मजदूरों की यह हड़ताल शतप्रतिशत सफल रहा. उन्होंने हड़ताल की सफलता पर मजदूरों को हार्दिक बधाई दी है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
337 total views, 3 views today