ज़िन्दगी मिलती है इस स्कूल में ।
आज धनसार धनबाद स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में शनिवार एक्टिविटी डे में सभी बच्चों ने ‘तारे ज़मीं पे’ मूवी का मज़ा लिया तथा हर्षोल्लास के साथ पिकनिक मनाई। सभी शिक्षकों ने गरमागरम खिचङी बनाकर बच्चों को प्रेम से खिलाया। हमारी हमेशा से ही यह कोशिश रही है कि सभी बच्चों की भाॅति ये बच्चे भी ज़िन्दगी को जियें।अधिकांश बच्चे बहुत ही गरीब वर्ग से है जो जीवन की खुशियों से अनभिज्ञ है इन बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाई,चिकित्सा तथा ट्रेनिंग के साथ छोटी बङी खुशियाँ भी प्रदान की जाती है। जिससे बच्चों का शारीरिक तथा मानसिक विकास संभव हो सके।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
782 total views, 1 views today